CJI DY Chandrachud: देश के मुखिया (PM Modi) और देश के न्यायिक व्यवस्था के मुखिया (CJI Chandrachud) की एक साथ पूजा आरती करती हुई इन तस्वीरों में देश में हलचल मचा दी है. जब से सीजेआई (CJI Chandrachud) और पीएम मोदी (PM Modi) का ये वीडियो सामने आया है शिवसेना ने जमकर तंज कसना शुरू कर दिया है. अब शिवसेना ने पीएम मोदी पर अपने मुखपत्र सामना (Samna) में लिखा है कि ये देखना दिलचस्प होगा कि सेवानिवृति के बाद पीएम मोदी सीजेआई को कहां ले जाकर बिठाते हैं. साथ ही ये भी कहा है कि ये सुविधा न्यायपालिका के लिए खतरे की घंटी है.
#pmmodi #cji #kapilsibal #kapilsibal #sanjayraut #DYChandrachudNews #CJINews #CJIChandrachudNews #SupremeCourtNews #LawNews #LawNewsinHindi
~HT.178~PR.87~ED.101~GR.121~